गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल पुस्तकालय के समीप से शुक्रवार की रात अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा. तलाशी के दौरान उनके पास से एक चाकू ओर एक चोरी की बाइक बरामद किया. पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पकड़े गये बदमाशों की पहचान उक्त थाना क्षेत्र के सोंधो वासुदेव गांव निवासी सूरज कुमार, लालबाबू राय एवं सोंधो कहरटौली गांव निवासी संजीव कुमार के रूप में की गई है. इस संबंध में गोरौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराध की योजना बनाने के लिए कुछ लोग गोरौल पुस्तकालय के समीप जुटे है. सूचना मिलते ही पुलिस चिन्हित जगह पहुंची. पुलिस को अचानक देख सभी बदमाश भागने लगे. भाग रहे बदमाश को पीछा कर पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. सभी से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

