21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सेंधमारी कर ज्वेलरी दुकान समेत दो दुकानों से छह लाख की चोरी

एक रात दो दुकानों में चोरी की घटना की सूचना मिलते ही आसपास के कई दुकानदार समेत अन्य लोग जुट गये

हाजुीपुर. नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान और एक बैग की दुकान से चोरों ने लगभग पांच लाख के सोने-चांदी के आभूषण एवं अस्सी हजार रुपये चोरी कर फरार हो गये. चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना दुकानदार को जब हुई जब स्वर्ण दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचा था. इधर, एक रात दो दुकानों में चोरी की घटना की सूचना मिलते ही आसपास के कई दुकानदार समेत अन्य लोग जुट गये. घटना की सूचना स्वर्ण व्यवसायी ने नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी.इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के थाना चौक निवासी राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम सिनेमा रोड स्थित अपनी ज्वेलरी दुकान बंद कर घर चला गया था. सुबह जब दुकान की शटर खोला तो दुकानदार के होश उड़ गए. चोरों ने ज्वेलरी दुकान के सटे एक बैग की दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दुकान में रखा सामन बिखरा पड़ा था. राजेश कुमार ने बताया कि काउंटर में रखा तीस जोड़ा चांदी का पायल , बीस जोडा चेन और ब्रेसलेट, चांदी के बर्तन और दो सोने की अंगूठी और चेन गायब था, वहीं दुकान के कैश काउंटर में रखा लगभग बीस हजार रूपये भी गायब था. वहीं बैग दुकानदार एजाज अहमद ने बताया की बगल के ज्वेलरी दुकान राजेश कुमार ने फाेन कर सूचना दिया था की बैग की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने दोनों दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही बैग दुकानदार एजाज अहमद आनन-फानन में अपनी दुकान में पहुंचे. चोरों ने बैग दुकान के पीछे की दीवार में पहले सेंधमारी कर बैग दुकान और ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. एजाज अहमद ने बताया कि दुकान में रखा चार ट्रॉली बैग और तीन सूट केस के साथ-साथ कैश काउंटर में रखा पचास हजार रुपये भी गायब था.

चोरी की घटना के बाद एफएसएल की टीम ने की जांच

सेंधमारी कर दो दुकानों में चोरी की घटना के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर दुकानदार के पूछताछ के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी, छानबीन के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला गया. जांच-पड़ताल के दौरान एफएसएल की टीम भी ज्वेलरी दुकान और बैग दुकान में जांच-पड़ताल की. जांच-पड़ताल के दौरान एफएसएल की टीम ज्वेलरी और बैग की दुकान से कुछ सैंपल भी एकत्र कर अपने साथ ले गयी.

क्या कहते है पदाधिकारी

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के दो दुकान में चोरी की घटना की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. ज्वेलरी दुकान राजेश कुमार ने अज्ञात चोरों ने खिलाफ एक आवेदन दिया है. जल्द ही चोरी की घटना में शामिल सभी बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा

सिकंदर कुमार

, नगर थानाध्यक्ष , हाजीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel