10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर परिषद लालगंज में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 16 में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वार्ड के सैकड़ों लोग शामिल हुए.

लालगंज नगर. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 16 में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वार्ड के सैकड़ों लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान सभापति कंचन साह ने बारी बारी से लोगों की समस्या सुनी. सभापति ने वार्डवासियों को बताया कि इस शिविर में लोग अपनी समस्याओं से अवगत कराएं. ऐसे लाभुक जो पात्र होने के बावजूद अब तक जरूरी योजनाओं से वंचित है, उन्हें योजना का लाभ दिया जाना है. शिविर में लोगों ने नल जल योजना, आवास योजना, सड़क, वृद्धावस्था पेंशन, स्ट्रीट लाइट समेत कई प्रकार की सुविधाओं की मांग की. कार्यक्रम में मौजूद प्रधान सहायक रविप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि जिनके पास भूमि नहीं है, उन्हें चिन्हित कर सरकारी जमीन पर घर बनाकर आवास मुहैया कराया जायेगा. लोगों ने सरकारी स्कूल के शिक्षक और प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों से जबरन सफाई करायी जाती है. साफ-सफाई नहीं करने पर बच्चों को धमकाने के साथ ही भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है. इस मौके पर नगर प्रबंधक सुरेंद्र राम, प्रधान सहायक रविप्रकाश त्रिपाठी, कार्यपालक सहायक विकास कुमार, कुमार गौरव समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. यूपीएससी उत्तीर्ण आलोक रंजन को कुशवाहा संघ ने किया सम्मानित

महुआ. भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर आलोक रंजन को घर पहुंचने पर कुशवाहा संघ द्वारा सम्मानित किया गया. बुधवार को क्षेत्र के बाजीतपुर भदवास स्थित उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में संघ के उमेश प्रसाद कुशवाहा, अकीलदेव सिंह, अध्यक्ष दीपनारायण सिंह, आर के डेयरी के रंधीर कुमार सिंह, प्रियांशु कुमार, पिंकी कुमार सहित अन्य लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. घर पर मिले सम्मान से गदगद हुए रंजन ने कहा कि आज उन्हें जो कामयाबी मिली है, उसमें उनके माता-पिता के साथ ही बहन और बहनोई का भी बड़ा योगदान है. उन्होंने अपने परिवार के साथ ही गली, मोहल्ले तथा संपूर्ण गांव वासियों का भी आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel