22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में वर्षों से बंद पड़े नालों की पहली बार करायी गयी साफ-सफाई

हाजीपुर शहर में जलजमाव की समस्या से निबटने के लिए नगर परिषद हाजीपुर एक्शन प्लान के तहत कार्य कर रहा है. शहर के बड़े नाले के साथ-साथ पोखर की भी सफाई करायी जा रही है.

हाजीपुर शहर में जलजमाव की समस्या से निबटने के लिए नगर परिषद हाजीपुर एक्शन प्लान के तहत कार्य कर रहा है. शहर के बड़े नाले के साथ-साथ पोखर की भी सफाई करायी जा रही है. जलनिकासी से संबंधित कार्यों के लिए एजेंसी को सूचीबद्ध किया गया है. जलजमाव को लेकर डीएम यशपाल मीणा की सख्ती व सख्त निर्देश के बाद नगर परिषद पहली बार शहर के वैसे नालों की भी सफाई करा रहा है, जिनकी सफाई के नाम पिछले कई वर्षों से सिर्फ खानापूर्ति मात्र की जाती थी. इस बार जलनिकासी के लिए आधुनिक संयंत्र का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें हाइ पावर सकर मशीन, सुपर सकर मशीन, पोकलेन मशीन तथा स्पीड लीडर शामिल हैं. जिन क्षेत्रों में नालों पर अतिक्रमण के कारण जल प्रवाह अवरुद्ध है, वैसे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराकर नालों की सफाई करायी जा रही है. वहीं आमलोगों की शिकायत और सुझाव के लिए 24×7 हेल्पलाइन नंबर 18004190608 जारी किया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि हाजीपुर शहर में जलजमाव से निबटने के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गयी है और इस पर काम भी किया जा रहा है. सर्किट हाउस के निकट मुख्य नाले को सीधा किया गया है, जिससे शहर से जल की निकासी तेजी से हो सके. वहीं बीएसएनल गोलंबर पर एनएच के नीचे एचडीडी ड्रिलिंग कर एक अतिरिक्त पाइप लगाया गया है तथा एक उच्च क्षमता का डीजल पंप एवं दो इलेक्ट्रिक पंप से जल की निकासी की जा रही है. आरएन कॉलेज पोखर से मड़ई चौक की तरफ एचडीडी कराकर पानी की निकासी की व्यवस्था की गयी है. समाहरणालय के सामने पेट्रोल पंप से डाक बंगला मोड़ तक वर्षों से बंद पड़े नल की सफाई करायी गयी है. रेलवे जोनल ऑफिस के पास बंद पड़े ह्यूम पाइप को खोलते हुए दो अतिरिक्त पाइप लगाया गया है, जिससे कि जलनिकासी तेजी से हो सके. जलजमाव पर निगरानी एवं प्रभावी नियंत्रण तथा समय नागरिक सुविधा बहाल करने के लिए पूरे शहर को दो जोनों में बांट कर कार्यालय के कर्मियों की वार्डवार ड्यूटी 24×7 लगायी गयी है. क्विक रिस्पांस टीम रखकर तीन शिफ्ट में जल निकासी की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel