गोरौल. थाना क्षेत्र के साधोपुर जीवन गांव में अपने मौसा के घर शादी समारोह में आये 13 वर्षीय किशोर का शव बुधवार को अहले सुबह बरामद किया गया है. गायब किशोर का जूता रेलवे पुल के नीचे गंडक नहरी के तट से पाया गया था, जिससे परिजन किसी अनहोनी घटना से सशंकित हो गये थे.इस संबंध में सारण जिले के परसा थाना अंतर्गत परसौना गांव निवासी अरविंद साह के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इन्होंने प्राथमिकी में बताया था कि वह गोरौल थाना क्षेत्र के साधोपुर जीवन गांव के रहने वाले एवं साढू मुकुल साह के घर उनकी पुत्री की शादी में अपने 13 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के साथ आये हुए थे. बीते सोमवार को देर रात से अंकुश गायब हो गया था. काफी खोजबीन करने पर चकस्वरूपन गांव के निकट रेलवे पुल के नीचे वाया नदी तट पर अंकुश का जूता मिला. बुधवार की सुबह किसी को गंडक नहरी के पानी में एक शव दिखायी दिया. लोगों के शोरगुल पर अंकुश के रिश्तेदार और उसके पिता भी पहुंचे. शव की पहचान अंकुश के रूप में हुई. मृतक किशोर के बद पर शर्ट, पेंट,स्वेटर भी था. पुलिस और आस पास के लोग घटना को कई तरह से देख रहे हैं. शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों लोग घटना स्थल पर जुट गये. जो लोग उक्त बच्चे के शव को देखा सभी के आंखें भर आयी. रिश्तेदार के घर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर नहर है, जहां से बच्चा का शव बरामद हुआ है. सवाल है कि बाहर का वह बच्चा अकेले वहां कैसे पहुचा, वैसे पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही इस कांड से पर्दा हटेगा, हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

