24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राघोपुर में 20 साल पहले बना पुल हुआ ध्वस्त

राघोपुर प्रखंड की राघोपुर पश्चिमी पंचायत के कमल सिंह संभल सिंह प्लस टू विद्यालय के निकट करीब 20 साल पहले ढाब पर बना पुल शुक्रवार की रात ध्वस्त हो गया.

राघोपुर प्रखंड की राघोपुर पश्चिमी पंचायत के कमल सिंह संभल सिंह प्लस टू विद्यालय के निकट करीब 20 साल पहले ढाब पर बना पुल शुक्रवार की रात ध्वस्त हो गया. इस पुल के ध्वस्त हो जाने की वजह से राघोपुर प्रखंड मुख्यालय से राघोपुर पूर्वी एवं राघोपुर पश्चिमी पंचायत के करीब 12 वार्डों का संपर्क टूट गया है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार राघोपुर पश्चिमी पंचायत के कमल सिंह संभल सिंह प्लस टू विद्यालय के निकट स्थित ढाब पर करीब 20 साल पहले इस पुल का निर्माण कराया गया गया था. बताया जाता है कि इस पुल का निर्माण विधायक मद की राशि से कराया गया था. रखरखाव के अभाव में यह पुल दो दशक में ही जर्जर हो गया था. पुल की जर्जर स्थिति की वजह से करीब एक माह पहले इस पुल से भारी वाहनों के परिचालन पर ग्रामीण कार्य विभाग ने रोक लगा दी थी. पिछले दो दिनों से गंगा नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि के कारण राघोपुर प्रखंड के निचले इलाके में गंगा नदी का पानी प्रवेश कर गया है. ढाब में भी पानी आने की वजह से यह जर्जर पुल पानी का तेज बहाव बर्दाश्त नहीं कर सका और शुक्रवार की रात ध्वस्त हो गया. ग्रामीणों के अनुसार राघोपुर राघोपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर पांच, छह, नौ, 10, 12 एवं 13 तथा राघोपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर आठ, नौ, 10, 11, 12 एवं 13 का संपर्क टूट गया है. इसके कारण इन दोनों पंचायतों की करीब 20 हजार की आबादी के समक्ष आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इनका प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है. ग्रामीण के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा करीब चार किलोमीटर के अंदर दो पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. जिस जगह पर पुल गिरा है वहां पर एक पुल बनाने को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. बाढ़ के पानी निकलने के बाद पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. ग्रामीण कार्य विभाग ने बीते 15 जुलाई को पुल पर चरपहिया एवं भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी. इस संबंध में वहां पर ग्रामीण कार्य विभाग ने नोटिस बोर्ड भी लगाया था. बोर्ड में लिखा गया था कि यह पुल काफी पुराना होने के कारण बिल्कुल क्षतिग्रस्त अवस्था में है. इस पर किसी प्रकार का भारी वाहन का परिचालन वर्जित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें