hajipur news. कमरे में फंदे से लटका मिला महिला का शव, हत्या का आरोप

वैशाली थाना क्षेत्र के रामपुर रूद्र गांव का मामला, जयप्रकाश साह की पत्नी थी सुशीला देवी
वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के रामपुर रूद्र गांव में बुधवार की सुबह एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर दुपट्टे के फंदे से लटका पाया गया. गांव में फंदे से लटका शव मिलने की सूचना के बाद आसपास के कई लोग मृतका के घर पर जुट गए. घटना की सूचना मिलने के बाद . एसडीपीओ सदर-टू एवं वैशाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका सुशीला देवी वैशाली थाना क्षेत्र के रामपुर रूद्र गांव निवासी जयप्रकाश साह की पत्नी थी.मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का पति जयप्रकाश साह गुजरात में रहकर मजदूरी करता है. सुशीला देवी अपने दो नाबालिग बच्चे एक पुत्र और एक पुत्री के साथ गांव में ही एक करकट के घर में रहती थी. सुबह अपनी मां का शव फंदे से लटका देख बच्चों ने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी. सूचना मिलते ही आसपास के कई लोग जुट गये. लोगों ने घटना की सूचना वैशाली थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर-टू गोपाल मंडल एवं वैशाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी.
दोनों बच्चे घर पर थे मौजूद
बताया जाता है कि घटना के समय दोनों बच्चे घर पर मौजूद थे. बच्चों ने गांव के ही एक व्यक्ति टूटू पर अपनी मां की हत्या करने का आरोप लगाया है. नाबालिग बच्चों के इस आरोप ने मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मृतक के पिता ओर घर के अन्य लोग मृतक के ससुराल पहुंचे. छानबीन के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया.एसडीपीओ सदर-टू गोपाल मंडल ने बताया कि यह मामला पूरी तरह संदिग्ध है. नाबालिग बच्चों के बयान, ग्रामीणों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले कीछानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




