hajipur news. मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं सम्मानित

राजकीयकृत रामाशीष उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवर में सोमवार को मेधा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन
पटेढ़ी बेलसर. प्रखंड के राजकीयकृत रामाशीष उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवर में सोमवार को मेधा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार राय ने की. इस अवसर पर मैट्रिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छह टॉपर छात्र-छात्राओं को सती स्थान स्कॉलर अवार्ड से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मैट्रिक परीक्षा के टॉप तीन में शामिल छात्र आर्यन अंसारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. वहीं सूरज कुमार, गुंजन कुमार, आंचल कुमारी, ज्योति कुमारी एवं पलक कुमारी को संस्थान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि एनआरआई ई मनोज कुमार देवाशीष एवं एडवोकेट संजय कुमार ने सभी छह मेधावी छात्र-छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की. इस मौके पर ई मनोज कुमार देवाशीष ने कहा कि वे यूएसए में इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं, लेकिन उनकी इच्छा है कि उनकी मिट्टी से भी प्रतिभाशाली बच्चे निकलें और अपने परिवार, गांव व समाज का नाम रोशन करें. उन्होंने घोषणा की कि वे प्रत्येक वर्ष अपने पिता स्व विश्वनाथ सिन्हा एवं माता स्व गिरजा सिन्हा की स्मृति में मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलर अवार्ड प्रदान करेंगे. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक भोगेश भास्कर, मो अमान, मो सज्जाद रजा, जयशंकर प्रसाद, राजीव कुमार, संध्या कुमारी, आरती कुमारी, सलोनी, सुदामा देवी, मो सरफराज अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




