महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र में बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अभियान ””मशाल”” के तहत दूसरे दिन भी विभिन्न विद्यालयों में अनेक प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय भूसा महुआ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआ सिंह राय पश्चिमी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआ सिंह राय पूर्वी, मध्य विद्यालय गोरीगामा, कन्या मध्य विद्यालय और बालक मध्य विद्यालय महुआ समेत अन्य विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने लंबी कूद, साइकिलिंग, कबड्डी, वॉलीबॉल जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा दिखायी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न पासवान, पिंकी कुमारी, अमित प्रसाद, विजय कुमार, रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, रीना कुमारी, सोनी कुमारी, अमिता कुमारी, ममता कुमारी, रूमाना अब्बास, सुजाता कुमारी, राजीव कुमार, विपिन कुमार और राजेश मिश्रा आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

