हाजीपुर/बिदुपुर. हाजीपुर शहर के सांचीपट्टी मुहल्ला निवासी सौरभ सुमन ने यूपीएससी की परीक्षा में 391वां रैंक हासिल कर अपने माता-पिता को उनकी मैरिज एनिवर्सरी पर स्पेशल गिफ्ट दिया है. माता-पिता अपने पुत्र की इस सफलता पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सांचीपट्टी निवासी इंजीनियर सुनील कुमार सुमन और अनिता कुमारी के पुत्र सौरभ सुमन ने पांचवें प्रयास में सफलता हासिल की है. इं सुनील मूल रूप से बिदुपुर प्रखंड के बाजीतपुर सैदात के रहनेवाले हैं. पीडब्ल्यूडी छपरा में सहायक इंजीनियर हैं. वहीं, मां अनिता कुमारी मध्य विद्यालय, तंगाैली में शिक्षिका हैं. सौरभ की प्रारंभिक पढ़ाई हाजीपुर सेंट जाॅन्स स्कूल से हुई थी. यहां से मैट्रिक के बाद उन्होंने डीपीएस बोकारो इंटर की परीक्षा पास की. इसके बाद एनआइटी इलाहाबाद से आगे की पढ़ाई की. सौरभ अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं, जिन्होंने लगातार उसे प्रेरित किया. उनकी इस सफलता पर चाचा अनिल कुमार अंबुज, सुधीर कुमार सुधांशु, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र चौरसिया, अमरेश कुमार, गजेंद्र भगत आदि ने बधाई दी है.
यूपीएससी में एआइआर 141 रैंक लाकर शिक्षक पुत्र प्रिंस ने लहराया परचम
हाजीपुर. शहर के गांधी आश्रम निवासी प्रिंस राज ने यूपीएससी परीक्षा में 141वां रैंक हासिल कर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. उनके दादा विंदेश्वरी प्रसाद सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हैं, जबकि पिता त्रिवेणी कुमार शिक्षक हैं. मां अनिता कुमारी गृहिणी हैं. प्रिंस की प्रारंभिक शिक्षा वैशाली सेंट्रल स्कूल, सेंट पॉल्स और सेंट जोन्स स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने आइआइटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी. प्रिंस ने पहले जेइइ एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया 738वां और एडवांस रैंकिंग में 656वां रैंक प्राप्त किया था. मूल रूप से बिदुपुर प्रखंड के खजवत्ता सुलतानपुर गांव के निवासी प्रिंस वर्तमान में गांधी आश्रम में रहते हैं. अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने दादा-दादी, नाना-नानी, मामा पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार राय और परिवार के अन्य सदस्यों के आशीर्वाद व मार्गदर्शन को दिया. उन्होंने कहा कि छोटे शहर में रहकर भी बड़े सपने पूरे किये जा सकते हैं. प्रिंस कड़ी मेहनत और निरंतर अध्ययन को सफलता का मूल मंत्र मानते हैं. उनकी उपलब्धि पर मामा पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार राय, शिक्षक उमेश यादव, बिशनदेव राय, आलोक रंजन, डॉ पंकज कुमार, विमल कुमार ने बधाई दी है.दिलीप कुमार, राजू, प्रो रंजन पाठक, अमरदीप बाबा, अरविंद राय, राजेश कुमार राजेश कुमार वीरेंद्र कुमार राय रवि कुमार, सुजीत कुमार,डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

