महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के जलालपुर गंगटी गांव में एक वृद्ध महिला की पैर हाथ बांधकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी है. जलालपुर गंगटी वार्ड आठ निवासी मनोरथ साह की 65 वर्षीया पत्नी जलेश्वरी देवी की उसके पुत्र विदय साह ने पत्नी के साथ मिलकर हाथ-पैर बांधकर पिटाई कर दी. जब महिला चिल्लाई और जान बचाकर भागना चाही, तो महिला को ठेले पर लादकर घर ले जाकर जमकर पिटाई की गयी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची डायल 112 ने बंधक बनी महिला के हाथ-पैर खुलवाने के बाद इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

