14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शब-ए-बरात कल, घर पर ही करें इबादत

हाजीपुर : इस्लाम धर्मावलंबियों का महत्वपूर्ण त्योहार शब-ए-बरात कल गुरुवार को मनाया जायेगा. कोविड 19 के खतरे से निबटने के लिए देश भर में किये गये लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों से अपने घरों पर ही इबादत करने को कहा गया है. शहीद-ए-आजम कमेटी, वैशाली के सचिव नसीम अहमद ने मुसलमान भाइयों से अपील की है […]

हाजीपुर : इस्लाम धर्मावलंबियों का महत्वपूर्ण त्योहार शब-ए-बरात कल गुरुवार को मनाया जायेगा. कोविड 19 के खतरे से निबटने के लिए देश भर में किये गये लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों से अपने घरों पर ही इबादत करने को कहा गया है. शहीद-ए-आजम कमेटी, वैशाली के सचिव नसीम अहमद ने मुसलमान भाइयों से अपील की है कि शब-ए-बरात के मौके पर अपने घर में ही रहकर इबादत करें. इसके लिए मस्जिद और कब्रिस्तान में नहीं जाकर महामारी से लड़ने में सरकार का सहयोग करें. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्मार्ट फोन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग की औपचारिकता पूरी की गयी. कमेटी सचिव नसीम अहमद ने कहा कि कोरोना वायरस, जो विश्वव्यापी महामारी का रूप ले चुका है, भारत में तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसी स्थिति में लोगबाग मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा छोड़कर अपने घरों में ही पूजा-पाठ और इबादत कर रहे हैं. इस महामारी के कहर से बचने का एकमात्र उपाय है कि लोग अपने घरों में रहें और बेवजह बाहर न निकलें. मौके पर सेवानिवृत्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनवर आलम, नगर पार्षद निकेत कुमार सिन्हा डब्लू , मो जावेद पप्पु, मो जमील, हारुन रशीद, मो एजाज, मो शाहनवाज, प्रो वायजुल हक, डॉ इम्तेयाज, साधु राय, पंडित उमेश तिवारी आदि ने विचार रखे. उधर बिहार राज्य सुन्नी-शिया वक्फ बोर्ड, बिहार, पटना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने भी घर पर ही रहकर इबादत करने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें