31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. सहयोगी के साथ घर लौट रहे व्यवसायी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

नगर थाना के हाथसारगंज ओपी क्षेत्र के निषाद गली के पास हुई घटना, गुदरी बाजार से दुकान बंद कर घर लौट रहा था व्यवसायी

हाजीपुर. नगर थाना अंतर्गत हाथसारगंज ओपी क्षेत्र के निषाद गली में बाइक सवार बदमाशों ने दुकान बंद कर अपने सहयोगी के साथ घर लौट रहे तेल व्यवसाई को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली लगने से व्यवसाई का सहयोगी भी घायल बताया गया है. मौके पर जुटे लोगों ने आनन फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए शहर के नर्सिंग होम में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस नर्सिंग होम पहुंच कर परिजनों से पूछताछ के बाद बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है.जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के हाथसारगंज मुहल्ला निवासी अभय कुमार के पुत्र गोपाल कृष्ण शहर के गुदरी रोड स्थित अपनी दुकान बंद कर अपने सहयोगी गदाई सराय गांव निवासी अजय कुमार उर्फ सिपाही के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान हाजीपुर लालगंज मार्ग के हाथसारगंज मोहल्ला स्थित निषाद गली के पास पीछे से आ रहे दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. बताया गया कि एक गोली गोपाल कृष्ण के कमर के पास लग गई वहीं एक गोली उसके सहयोगी अजय के दाहिने हाथ के एक अंगुली में लग गई. बताया गया कि सभी बदमाश फायरिंग करने के बाद निषाद गली के तरफ फरार हो गए.

घटना में व्यवसायी का भाई भी घायल

परिजनों ने बताया कि एक बाइक पर गोपाल कृष्ण अपने सहयोगी अजय कुमार के साथ घर लौट रहे थे़ वहीं, दूसरी बाइक से उनके भाई गौतम कुमार अपने सहयोगी के साथ घर लौट रहे थे. गोली चलने के कारण गिरने से गौतम भी घायल हो गए. गोली चलने की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जौहरी बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की तथा नर्सिंग होम पहुंच कर परिजनों से पूछताछ के बाद बदमाशों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेल खंगालने में जुट गए. बताया गया कि घायल गोपाल कृष्ण का गुदरी रोड में सरसों तेल का होलसेल का कारोबार है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि हाथसारगंज मोहल्ला स्थित निषाद गली के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक तेल डालडा व्यवसाई एवं उसके एक सहयोगी को गोली मारने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें