22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HAJIPUR NEWS : गंडक में छह लाख क्यूसेक पानी छोड़ा, जिला प्रशासन अलर्ट

HAJIPUR NEWS : गंडक नदी में वाल्मीकिनगर बराज से करीब छह लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना ने गंगा-गंडक किनारे बसे लोगों की चिंता बढ़ा दी है. गंगा नदी के जल स्तर में भारी वृद्धि की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है.

हाजीपुर. जिले के कई प्रखंडों में अभी गंगा नदी का कहर कम भी नहीं हुआ था कि गंडक नदी में वाल्मीकिनगर बराज से करीब छह लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना ने गंगा-गंडक किनारे बसे लोगों की चिंता बढ़ा दी है. गंगा नदी के जल स्तर में भारी वृद्धि की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने तटबंधों की सुरक्षा एवं आमजनों की सुरक्षा के लिए तटबंध की निगरानी बढ़ा दी है. तिरहुत तटबंध पर मजदूरों के साथ कनीय अभियंता सहायक अभियंता की तैनाती की गयी है. इसके अतिरिक्त मनरेगा पीओ, पीटीए, पीआरएस, बीपीआरओ व डाॅक्टर की प्रतिनियुक्ति वैशाली, लालगंज एवं हाजीपुर अंचल में की गयी है. मेडिकल टीम एंबुलेंस एवं एवं आवश्यक दवा के साथ रहेगी. एसडीआरएफ को भी अलर्ट मोड में रखा गया है. साथ ही एसडीआरएफ की एक टीम की प्रतिनियुक्ति लालगंज में की गयी है. इसके अलावा संभावित बाढ़ को देखते हुए आमलोगों से को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए माइकिंग करायी जा रही है. तटबंधों की सुरक्षा के लिए डीएम ने कार्यपालक अभियंता को आक्रम्य स्थलों पर कम-से-कम 20-20 हजार सैंड बैंग स्टॉक करने का निर्देश दिया गया है. वहीं अंचलाधिकारी को पर्याप्त संख्या में नाव की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं तिरहुत तटबंध पर फुलाढ़, बलहा बसंता व अकिलाबाद में तीन शिफ्ट में पदाधिकारी व कर्मी को तैनात किया गया है.

नप की सभापति ने हाजीपुर में जल स्तर का किया निरीक्षण

गंडक नदी के जल स्तर में बेतहाशा वृद्धि की संभावना को देखते हुए हाजीपुर नगर परिषद प्रशासन भी अलर्ट मोड में कार्य कर रहा है. शनिवार की शाम हाजीपुर नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी ने कार्यपालक पदाधिकारी के साथ शहर के विभिन्न नदी घाटों पर जल स्तर का निरीक्षण किया. इस दौरान एहतियात जो भी कदम उठाये जा सकते हैं, उसे उठाने का निर्देश दिया. इस दौरान नदी के जल स्तर में जारी वृद्धि को देखते हुए आमलोगों से नदी में स्नान नहीं करने की अपील की गयी.

लालगंज में सीओ ने तिरहुत तटबंध का किया निरीक्षण :

लालगंज नगर.

नेपाल में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश व वाल्मीकिनगर गंडक बराज से लगातार भारी मात्रा में पानी डिस्चार्ज करने की वजह से गंडक नदी का जल स्तर एक बार फिर से पूरे उफान पर है. राज्य मुख्यालय से भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि व बाढ़ की आशंका के अलर्ट के बाद जिले से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक के पदाधिकारी अलर्ट मोड में आ गये हैं. शनिवार की सुबह लालगंज की सीओ स्मृति साहनी ने लालगंज के बसंता जहानाबाद पंचायत स्थित तिरहुत तटबंट और स्लूइस गेट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तटबंध के किनारे बसे लोगों से भी बात की. उन्होंने बताया कि गंडक नदी में भारी मात्रा में पानी डिस्चार्ज करने की सूचना है. इसे लेकर तटबंध की सुरक्षा व निगरानी बढ़ायी गयी है. हर परिस्थिति से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इस दौरान उन्होंने गंडक नदी किनारे स्नान नहीं करने की अपील लोगों से की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel