20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पांच वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

गौरौल थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शुक्रवार की देर रात हुई घटना, महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

हाजीपुर/गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी दादी के साथ सो रही पांच वर्षीय बच्ची के साथ एक अधेड़ ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आराेपित को घटना के महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. यह जानकारी महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति ने शनिवार को मीडिया को दी. एसडीपीओ ने बताया कि बीते शुक्रवार की देर रात गोरौल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बच्ची अपने दादी के साथ सोयी थी. इसी दौरान बगल के ही रिश्ते में बच्ची का दादा लगने वाला अधेड़, बच्ची को उठाकर घर के पीछे बंसबारी ले गया तथा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बताया गया कि बच्ची को गायब देख परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. लोगों की आहट सुन आरोपित ने बच्ची को दस रुपये देकर उसे उसके दरवाजे पर पहुंचा दिया तथा बच्ची को किसी से कुछ नहीं बताने के लिए कहा. बताया गया कि बच्ची के दर्द से छटपटाने तथा कपड़े पर खून के दाग देख परिजन हैरान हो गये. परिजनों ने जब बच्ची से पूछताछ की तो उसने आपबीती बतायी. जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए गोरौल पीएचसी लेकर गए. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर लोगों ने घटना की सूचना गोरौल थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने के साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी. छापेमारी के दौरान ही पुलिस ने गोरौल से आरोपित दुष्कर्मी विलास राम को गिरफ्तार कर लिया गया. वह कहीं और भागने के फिराक में था. बताया गया कि आरोपित रिश्ते में बच्ची का दादा लगता है. वह इससे पूर्व भी इस तरह की कई घटनाओं काे अंजाम दे चुका है, लेकिन सभी मामलों को सामाजिक स्तर से निबटा देने की बात बतायी जा रही है. इस दौरान गोरौल थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पीड़ित बच्ची का इलाज कराया जा रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel