HAJIPUR news. जिले के सभी थानों में जनता दरबार लगा सुनीं गयीं लोगों की समस्याएं

एसपी विक्रम सिहाग ने सभी थाना प्रभारी ओर ओपी प्रभारी को थाना परिसर में आयोजित हुए जनता दरबार को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं
हाजीपुर. बिहार सरकार के सात निश्चय–3 के अंतर्गत सातवें निश्चय सबका सम्मान–जीवन आसान के तहत सोमवार को एसपी विक्रम सिहाग के निर्देश पर जिले के सभी जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी थानों में जनता दरबार का आयोजन किया गया. आमजनों की समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान लिए आमजन से मिलने का कार्यक्रम को प्रभावी रूप से लागू किया गया. इस दौरान नगर थाना में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे लोगों ने अपनी जन समस्याओं को थाना प्रभारियों सिकंदर कुमार के समक्ष अपनी फरियाद रखी. जनता दरबार के दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, आपसी तनाव, साइबर अपराध एवं अन्य स्थानीय स्तर की जनसमस्याओं से संबंधित मामलों की क्रमवार सुनवाई की गई. थानाध्यक्षो के द्वारा प्रत्येक शिकायत को गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा संबंधित मामलों में त्वरित, निष्पक्ष एवं विधिसम्मत कार्रवाई का फरियादी को आश्वासन दिया. बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सात निश्चय-3 अंतर्गत सातवें निश्चय सबका सम्मान-जीवन आसान’ को प्रभावी रूप से लागू करने के जिले में प्रत्येक सप्ताह सोमवार एवं शुक्रवार को एसपी कार्ययालय सहित जिले के सभी थाना और ओपी में आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सेवा-संवाद-समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया है. एसपी विक्रम सिहाग ने सभी थाना प्रभारी ओर ओपी प्रभारी को थाना परिसर में आयोजित हुए जनता दरबार को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं. सरकार ने आम जनता की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए सभी थानों में पदाधिकारियों के मिलने का समय तय किया है. सोमवार और शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक अधिकारी जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे, ताकि शिकायतों का निवारण हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




