हाजीपुर. हाजीपुर मंडल कारा का गुरुवार की सुबह डीएम यशपाल मीणा एवं एसपी ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया. इस दोनों अधिकारियों ने जेल परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों को उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं तथा रसोईघर की व्यवस्था का गहन अवलोकन किया.
कैदियों से किया संवाद
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने जेल प्रशासन को कैदियों के लिए समय पर भोजन, चिकित्सा सेवा एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. इन्होंने कैदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जेल की चहारदीवारी, निगरानी प्रणाली एवं सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता आदि की जांच की गई. कारा के सभी शाखाओं से संबंधित पंजियों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कारा में सुधारात्मक गतिविधियों जैसे शिक्षा, योग और कौशल विकास कार्यक्रमों को और प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया. इन्होंने कहा कि जेल सिर्फ दंड का स्थान नहीं, बल्कि सुधार का केंद्र भी होना चाहिए. निरीक्षण के अंत में जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसके पूर्व जैसे ही डीएम- एसपी द्वारा जेल के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे, हडकंप की स्थिति बन गई. हालांकि दोनों अधिकारियों के औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार के आपत्ति जनक सामान की बरामदगी नहीं हुई. हाल के दिनों में डीएम के निर्देश पर जेल प्रशासन ने मंडल कारा की सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए हैं. इसके साथ ही बंदियों के लिए कई प्रकार की योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, जिससे बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने में मदद मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है