सराय. भगवानपुर प्रखंड में मंगलवार को मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत वीडियो क्राॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं की 125 यूनिट बिजली पूर्णतः नि:शुल्क करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिजली उपभोक्ताओं से आज संवाद करेंगे. संवाद कार्यक्रम के लिए प्रखंड क्षेत्र में चार संवाद स्थल केंद्र बनाया गया. कनीय विद्युत अभियंता भगवानपुर गजेंन्द्र कुमार ने बताया कि पहला सेंटर आदर्श उच्च विद्यालय सराय है, जिसमें महमदाबाद अकबरमलाही, मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग अनवरपुर पंचायत के घरेलू बिजली उपभोक्ता शामिल होंगे. दूसरा संवाद स्थल एलएन हाईस्कूल, भगवानपुर होगा. तीसरा संवाद स्थल उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसुलपुर पट्टी में होगा, जहां कई पंचायत के बिजली उपभोक्ता शामिल रहेंगे एवं चौथा संवाद स्थल पंचायत सरकार भवन प्रताप टाड़ पूर्वी प्रागंण में बनाया गया हैं, जिसमें क्षेत्र के कई पंचायतों के घरेलू बिजली उपभोक्ता शामिल होकर मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को अपनी बात कहेंगे और मुख्यमंत्री की बात सुनेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

