महनार. आखिरी नबी पैगम्बर हजरत मोहम्मद रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन जश्न-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर महनार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला. इस मौके पर अमन-चैन, मुल्क की तरक्की, खुशहाली और आपसी भाईचारे की दुआ की गई. अशाअते दीन हक कमिटी महनार, मदरसा युसुफिया मंसुरूल ऊलूम इसहाकपुर टेक, मदरसा मंसुरिया रजा-ए-मुस्तफा खरजम्मा वार्ड दो तथा मदरसा अंसारुल ऊलूम खरजम्मा वार्ड एक की ओर से यह जुलूस निकाला गया. जुलूस महनार बाजार से शुरू होकर पटेल चौक, इसहाकपुर, लावापुर चौक, मदन चौक और आंबेडकर चौक होते हुए थाना मोड़ स्थित खाकी शाह के मजार पर पहुंचकर संपन्न हुआ. वहां उलेमा और शायरों ने तकरीर व नात-ए-पाक पेश किया. बताया गया कि दो अलग-अलग समूहों ने अलग-अलग समय पर जुलूस निकाला. इस मौके पर एसडीओ नीरज कुमार, एसडीपीओ प्रवीण कुमार भी उपस्थित रहे और दुआ में शामिल हुए. प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह, राजस्व पदाधिकारी पूजा राय, नप कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहे. जुलूस-ए-मोहम्मदी में मुस्लिम समुदाय के साथ अन्य समुदायों के लोग भी शामिल हुए. इस मौके पर मो आबिद हुसैन, मो कलीम अशरफ, मो इम्तियाज अहसन, मो शाबिर, जया कामरान, मो आलमगीर, मो कैसर, मो आसिफ हुसैन, मो नौशाद उर्फ लड्डू, मो युसूफ, मौलाना जैनुद्दीन अजमली, मौलाना निज़ाम उद्दीन, मौलाना इरशाद, मौलाना शाकिर, मोहम्मद इरफान रजा, मोहम्मद नूरे, आलमगीर, गुलाम रब्बानी, इरशाद आलम, सोनू सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

