पटेढ़ी बेलसर. मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच-22 पर बीते दिनों चालक को नशा खिलाकर लूटे गये मालवाहक पिकअप वैन को बेलसर पुलिस ने महज दो दिनों के अन्दर बरामद कर लिया है. पुलिस ने सोमवार को मौना गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध पिकअप को पकड़ते हुए लूट की वारदात में शामिल एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान बेलसर थाना क्षेत्र के चकमारुफ गांव निवासी श्रीराम पटेल के रूप में की गयी है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपित पूर्व में भी कई लूटकांड में जेल जा चुका है. मालूम हो कि इस मामले में औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के सीताबिगहा निवासी पिकअप मालिक सह चालक छोटन कुमार ने बेलसर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार छोटन कुमार अपने पिकअप वैन से 13 सितंबर को छत्तीसगढ़ से खीरा लादकर मुजफ्फरपुर सब्जी मंडी पहुंचा था और वहां गाड़ी को अनलोड किया. जिसके बाद एनएच-22 पर तुर्की थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी में लिफ्ट मांगी और कहा कि आगे उतर जाएगा. बातचीत के दौरान उसने रास्ते में दो कोल्ड ड्रिंक खरीदे और एक ड्राइवर को पिला दिया. ड्रिंक पीने के बाद छोटन कुमार को नशा छा गया और नींद आने लगी. इसी बीच अज्ञात युवक खुद गाड़ी चलाने लगा. कुछ देर बाद चालक पूरी तरह बेहोश हो गया. बेहोशी की हालत में चालक को झाड़ियों में फेंक दिया गया. बीते रविवार को छोटन कुमार को होश आया तो खुद को सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा पाया. उसने किसी ग्रामीण से मोबाइल मांगकर घर पर फोन किया. सोमवार को बेलसर पुलिस ने फोन पर जानकारी दी कि आपकी पिकअप वैन बेलसर थाना क्षेत्र में मिली है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि सोमवार को मौना गांव के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध पिकअप आती हुई दिखाई दी. रोकने पर चालक वाहन छोड़कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह वही पिकअप है, जिसे एनएच-22 पर चालक को नशा खिलाकर लूटा गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है. लूट की घटना में शामिल अन्य अपराधियों की भी तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

