15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशे में दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेलसर पुलिस ने सोमवार की रात्री वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अवर निरीक्षक अनुराधा कुमारी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दो लोग नशे की हालत में पकड़े गए. जिसे ब्रेथ एनलाइजर से जांच में शराब की पुष्टि की गयी.

पटेढी बेलसर. बेलसर पुलिस ने सोमवार की रात्री वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अवर निरीक्षक अनुराधा कुमारी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दो लोग नशे की हालत में पकड़े गए. जिसे ब्रेथ एनलाइजर से जांच में शराब की पुष्टि की गयी. इस दौरान एसआई अनुराधा कुमारी के सामने गिड़गिड़ाने लगे. पूछताछ के दौरान आरोपितों की पहचान जारंग रामपुर गांव के इंद्रजीत कुमार तथा साइन गांव के विनय कुमार महतो के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों व्यक्ति की जांच के दौरान अल्कोहल पीने की पुष्टि हुई है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. नशे की हालत में एक युवक गिरफ्तार राजापाकर. थाना क्षेत्र के बाकरपुर कुतुबपुर से सोमवार की रात पुलिस गश्ती के दौरान नशे की हालत में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. जिसे ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर अल्कोहल की पुष्टि की गयी. गश्ती के दौरान पीटीसी गौतम कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त गांव में एक युवक नशे की हालत में काफी हल्ला हंगामा कर रहा था. जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पुलिस ने मंगलवार को कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel