हाजीपुर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच गई है. जिले में चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिहीन बनाने के लिए नियुक्त कर्मियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का आयोजन जिले के आठ केंद्रों पर किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वर्षा सिंह प्रशिक्षण स्थल हाजीपुर स्थित रामबालक राय कॉलेज पहुंचीं और स्वयं मास्टर ट्रेनर की भूमिका में नजर आईं. जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षों में जाकर प्रशिक्षण की प्रगति की समीक्षा किया. इस दौरान उन्होंने कर्मियों को व्यावहारिक रूप से निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराया. इन्होंने ब्लैकबोर्ड पर लिखकर कर्मियों को मॉडल डायग्राम के अनुसार बूथ लेआउट की संरचना समझाई. इसके साथ ही उन्होंने प्रपत्र 17-सी पर विस्तार से चर्चा करते हुए उसके महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन यह प्रपत्र निर्वाचन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाता है. पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारियों के कार्यों और दायित्वों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कर्मियों से उनके कर्तव्यों के बारे में प्रश्न पूछे और व्यावहारिक अभ्यास के माध्यम से उनकी दक्षता का आकलन किया. प्रशिक्षण के दौरान डीएम ने ने स्वयं ईवीएम और वीवीपैट मशीन का संयोजन कर कर्मियों को उसका तकनीकी और व्यावहारिक उपयोग समझाया. प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि द्वितीय प्रशिक्षण मतदान दिवस की तैयारी का सबसे अहम चरण है, इसलिए इसे पूरी गंभीरता और ध्यानपूर्वक लिया जाए. प्रशिक्षण का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि कर्मियों में आत्मविश्वास और तकनीकी दक्षता विकसित करना भी है. उन्होंने कर्मियों से अपील की कि वे इस प्रशिक्षण को अवसर के रूप में लें और पूरी तत्परता से सीखें, ताकि चुनाव दिवस पर किसी प्रकार की त्रुटि या असमंजस की स्थिति उत्पन्न न हो. निर्वाचन कार्य “लोकतंत्र की रीढ़” है और प्रत्येक कर्मी इस प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. उन्होंने कहा, “चुनाव देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, जिसमें प्रत्येक मतदान कर्मी की भूमिका निर्णायक होती है. इसलिए सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, सतर्कता और जिम्मेदारी से करना चाहिए.” उन्होंने प्रशिक्षण प्रभारी को निर्देश दिया कि सभी कर्मियों को हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वे ईवीएम और वीवीपैट संचालन में दक्ष बन सकें. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन यदि कोई तकनीकी या व्यावहारिक कठिनाई उत्पन्न होती है, तो कर्मी आत्मविश्वास के साथ उसका समाधान कर सकें. द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 24, 25, 29 और 30 अक्टूबर तक चल रहा है. इस दौरान पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण राय वीरेन्द्र महाविद्यालय, कुतुबपुर कोठी हाजीपुर, रामबालक राय कॉलेज, मुल्कजादा सिंह इंटर स्कूल दिग्घी, मध्य विद्यालय अस्तीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चन्द्रालय, राजकीय मध्य विद्यालय दिग्धीकला, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुतुबपुर एकारा और मध्य विद्यालय कुतुबपुर एकारा में दो पालियों में आयोजित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

