हाजीपर. मंगलवार को शहर के कई जगहों पर लगे जाम में लोग घंटों फंसे रहे. शहर के राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, कचहरी रोड, गांधी चौक यादव सहित अन्य जगहों पर भीषण जाम लगा रहा. राजेंद्र चौक से गांधी चौक एवं राजेंद्र चौक से सुभाष चोक बीच रुक-रुक कर सड़कों पर लगे जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. राजेंद्र चौक से गांधी चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. राजेंद्र चौक से गांधी चौक के बीच जाम इस कदर लगा कि लोगों का पैदल चलना मुश्किल था. जाम के कारण दो चक्के और चार चक्के वाहनों की लंबी कतार ही नजर आ रही थी. राजेंद्र चौक से सुभाष चौक के बीच लगी जाम में वाहन घंटों रेंगते रहे. इस दौरान कही भी ट्रैफिक पुलिस जाम को हटाते नहीं दिखी. जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना था अधिकांश दुकानदार अपनी सामानों को फुटपाथ पर सजाकर रखते हैं. खरीदारी करने आये लोग अपनी-अपनी चारपहिया व दोपहिया वाहनों को सड़कों के दोनों किनारे लगा देते हैं. शहर में सड़कों से लेकर चौक-चौराहों पर अतिक्रमण और वाहन पार्किंग की समस्या के चलते अक्सर जाम लगता रहता है. लुंज-पुंज ट्रैफिक व्यवस्था इस मर्ज को और बढ़ा देती है,मगर इस दिशा में जिला प्रशासन का कोई ध्यान है न ही नगर परिषद ही की ओर से कोई कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

