10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पीएम आवास में अवैध वसूली का आरोप लगाकर लोगों ने प्रखंड कार्यालय को घेरा

लालगंज प्रखंड की भटौली भगवान पंचायत के वार्ड तीन के प्रधानमंत्री आवास योजना के दर्जनों लाभुकों ने सोमवार को बीडीओ कार्यालय का घेराव किया

लालगंज. प्रखंड की भटौली भगवान पंचायत के वार्ड तीन के प्रधानमंत्री आवास योजना के दर्जनों लाभुकों ने सोमवार को बीडीओ कार्यालय का घेराव किया. लाभुकों ने आरोप लगाया है कि आवास सहायक कौशलेंद्र कुमार एवं डाटा ऑपरेटर अमित कुमार द्वारा भुगतान दिलाने के नाम पर उनसे अवैध वसूली कर रहे है. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर 29 जुलाई को वार्ड सदस्य मधु सिंह ने बीडीओ को लिखित आवेदन देकर जांच एवं कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है. आक्रोशित लाभुकों ने चेतावनी देते हुए बताया कि यदि जल्द से जल्द लंबित भुगतान नहीं किया गया एवं संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगो ने कार्यालय के प्रधान सहायक को मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में शीला देवी, उषा देवी, पूनम देवी, सरोज देवी, गीता देवी, सुशीला देवी, मुन्नी देवी, विभा देवी, मधु सिंह, चंदा देवी, कामनी देवी, रीता देवी, निभा देवी सहित दर्जनों महिला लाभुक शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel