लालगंज. नगर परिषद लालगंज के वार्ड एक करअंतर्गत बेदौली मोहल्ले के दलित बस्ती की सड़क के लिए ग्रामीणों द्वारा दान की गयी भूमि पर नगर परिषद ने सड़क निर्माण शुरू किया. सडृक की लंबाई डेढ़ किलोमीटर व चौड़ाई 10 फीट है. बस्ती में 200 से ज्यादा दलित-महादलित परिवार हैं. यहां आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था. काफी दिनों से सड़क की मांग कर रहे थे. इसके बाद जमीन मालिकों से सहमति ली गई. इसके उपरांत बुधवार को स्थानीय डाॅ नटवरलाल की अध्यक्षता एवं नगर सभापति कंचन कुमार साह की उपस्थिति में बुलाई गयी बैठक में पार्षद प्रतिनिधि विक्की कुमार, विनोद पासवान, राजेंद्र पासवान, ऐपवा प्रखंड सचिव किरण देवी आदि शामिल हुए. इस दौरान इस दौरान भूमि का पेपर वर्क किया गया. लोगों की सहमति मिलते ही नगर सभापति ने उक्त सड़क निर्माण हेतु मिट्टी का कार्य शुरू करवा दिया. जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. इस संबंध में नगर परिषद सभापति ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में जहां भी सड़क की समस्या है, अगर ग्रामीण सहयोग देने के लिए तैयार हों, तो मैं सड़क के निर्माण के लिए हमेशा सहयोग करने को तत्पर रहूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है