हाजीपुर. हाजीपुर-सोनपुर रेल खंड के पुरानी गंडक पुल के समीप मोबाइल छिनतई के दौरान ट्रेन से गिरकर एक रेल यात्री की मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के कई लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना रेल पुलिस को दी. सूचना पाकर जीआरपी पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक नेपाल के परसा जिला, उदयपुर धूमरी थाना के उदयपुर गांव निवास सिंह राज किशोर प्रसाद कुशवाहा का 26 वर्षीय पुत्र राहुल प्रसाद कुशवाहा था. मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि दोनों दानापुर में टाटा पावर कंपनी में बिल्डिंग बनाने का काम करता थे. दोनों रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस से दानापुर काम करने के लिए जा रहे थे. दोनों गेट के समीप ही थे. पुराने गंडक पुल के समीप जैसे ही ट्रेन धीमी हुई, राहुल के हाथ से बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया, जिससे चलती ट्रेन से ही वह नीचे गिर गया. इसके बाद चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी गयी. जबतक वह पहुंचता, रेल पुलिस पहुंच वहां चुकी थी. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

