राघोपुर. राघोपुर प्रखंड के राजकीयकृत पृथ्वी सिंह उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, जहांगीरपुर में रविवार को मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल और खो-खो में उत्साहपूर्वक भाग लिया. एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-14 बालक वर्ग में सोनू कुमार और बालिका वर्ग में आसमीन खातून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, साइकिलिंग में सुहानी कुमारी विजेता रहीं. कबड्डी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में खुशबू कुमारी की कप्तानी वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. इस विजयी टीम में अफसाना खातून, मुस्कान कुमारी, सिमरन कुमारी, प्रीति कुमारी, निभा कुमारी और अंशु कुमारी शामिल थीं. प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित सम्मान समारोह में पंचायत प्रतिनिधि सह जिला परिषद सदस्य नेमधारी राय, समाजसेवी विकास कुमार और विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार ठाकुर ने विजेता टीमों और प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का अंग वस्त्र भेंटकर सम्मान किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार साह, मुकेश कुमार सिंह, खेल प्रभारी शशि कुमार, चंदन कुमार, अमरजीत कुमार, विभा कुमारी, प्रीति टट्टू, प्रशांत कुमार, अमन आकाश, महावीर प्रसाद शाह, अंजू कुमारी, रविकांत ठाकुर, चंदन और मुकेश कुमार सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

