15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के भगवानपुर थाना क्षेत्र के असतपुर सतपुरा गांव के समीप सोमवार की देर रात दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में एक ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि ट्रक का खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए.

हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के भगवानपुर थाना क्षेत्र के असतपुर सतपुरा गांव के समीप सोमवार की देर रात दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में एक ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि ट्रक का खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना भगवानपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंंच कर चालक और खलासी को सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया. मृत संजय कुमार मधुबनी जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगोर गांव निवासी महेन्द्र महतो का पुत्र था. जबकि घायल खलासी अमीत कुमार मधुबनी जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र फुलहर गांव का रहने वाला है. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही म़तक के घर पर कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि संजय मधुबनी से ट्रक लेकर अरवल बालू लाने जा रहा था. इसी दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र के असतपुर सतपुरा गांव के समीप देर रात ट्रक चालक नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर तोड़ कर पुर्वी लेन में पश्चिमी लेन में आकर एक बालू लदे ट्रक जो हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था उसमें जोरदार ठोकर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक आगे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. जोरदार टक्कर की आवाज सून आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने घटना की सूचना भगवानपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रक चालक और खलासी को आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि खलासी की प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में संजय का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सद अस्पताल में मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया. जिसके बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.इधर दो ट्रक की टक्कर के बाद हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 का पश्चिमी लेन बाधित हो गया था. जिसके कारण सड़क की दोनों ओ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. हालांकि जल्द ही क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाया गया. जिसके बाद वाहनों का परिचालन शुरु किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel