गोरौल.
थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक वृद्ध महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतका सुनैना देवी गोरौल थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी स्व अनंत महतो की पत्नी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और कार्रवाई में जुट गई है.इस संंबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतका का अपने पड़ोसी से काफी दिनों से 10 कठ्ठे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जमीनी विवाद को लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हो चुकी है. इस रविवार को भी पंचायत रखा गया था. इसी दौरान शनिवार को पड़ोसी सुनीला देवी से सुनैना देवी का विवाद शुरू हो गया. इसी बीच सुनीला की पुत्री सन्नो देवी भी पहुंच गयी, जिसके बाद दोनों मां-बेटी ने मिलकर सुनैना देवी को पीटना शुरू कर दिया और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. परिजन महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल ले कर पहुंचे. जहां डाक्टरों ने उसे मृत बताया.पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
घटना के बाद मृतका के परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची गोरौल थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया.इस संबंध में गोरौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना को लेकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. परिजनों की ओर से अभी कोई आवेदन नहीं मिला है. हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

