9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HAJIPUR NEWS : आपसी समन्वय के साथ काम करें अधिकारी : कमिश्नर

HAJIPUR NEWS : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरावनन एम तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक बाबूराम ने संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की.

हाजीपुर. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरावनन एम तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक बाबूराम ने संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की. बैठक में कमिश्नर ने कहा कि आज की दुनिया डिजिटल हो गयी है, इसलिए सारा काम मैन्युअल नहीं कर ऑनलाइन करें. विधि विभाग से उपलब्ध कराये गये मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम में कानून-व्यवस्था से संबंधित सभी आंकड़ों की अपलोड कराने और इसकी लगातार मॉनीटरिंग करने को कहा. उन्होंने कहा कि भू समाधान को लेकर शनिवार को होने वाली बैठक में अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी निश्चित रूप से मौजूद रहे. वहां का माहौल ऐसा बनाएं की कोई भी थाने पर पहुंचने में संकोच न करे. उन्होंने कहा कि क्वालिटी डाटा रखें और उसका विश्लेषण भी करें, तभी किसी मुद्दे का समय पर समाधान हो पायेगा. शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर कमिश्नर ने कहा कि शांति समिति की बैठक में उन्हें जरूर बुलाएं, जो शांति बहाली में असरदार हों. मूर्ति विसर्जन के रूट का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने, विधि व्यवस्था संधारण के लिए पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने तथा यह सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया कि वे अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर ही रहें. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय एवं तालमेल के साथ काम करें. आंकड़ों का ऑनलाइन प्रविष्टि जरूर करें, ताकि लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जा सके.

प्रतिदिन पूजा पंडाल का निरीक्षण करेंगे पुलिस पदाधिकारी : बैठक में डीआइजी ने सभी एसडीपीओ को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से थाने को निर्देशित करें कि जहां-जहां पंडाल बन रहा है और जहां मूर्ति रखी जा रही है, वहां थाने के एक पुलिस पदाधिकारी प्रतिदिन अवश्य जाएं. वे यह देखें कि पंडाल कितनी मजबूती से बन रहा है. कोई आपत्तिजनक चीज तो नहीं, जिससे विवाद उत्पन्न हो. उन्होंने कहा कि जब पंडाल और मूर्ति विसर्जन के लिए आवेदन आये, तब थानाध्यक्ष यह अवश्य देखेंगे कि आवेदन किसी डमी आवेदक का तो नहीं. पंडाल में प्रतिदिन आने जाने से पता चल पाएगा कि कौन बदमाश है तथा कौन शांति बहाली में मददगार और असरदार है. आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्रवाई भी करें. पंडाल के पास भीड़ प्रबंधन की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके पहले डीएम यशपाल मीणा ने तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त और डीआईजी का स्वागत करते हुए बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन समेकित रूप से जिला में विधि व्यवस्था संधारण के लिए कृतसंकल्पित है.

पावर प्वाइंट के माध्यम से दी गयी जानकारी

एसपी हर किशोर राय ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से लंबित मामलों का अनुसंधान पूर्ण कर निष्पादन करने की कार्य योजना, विचारण हेतु लंबित मामले, स्पीडी ट्रायल, थानावार गैर जमानती मामले, सीसीए के तहत की गयी कार्रवाई, पुलिस गश्ती, एससी एसटी एक्ट के तहत त्वरित अनुसंधान, भूमि विवाद समाधान के लिए शनिवारी बैठक, सीसीटीवी के अधिष्ठापन, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सिस्टम, पुलिस पदाधिकारी को नये कानून के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण तथा दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था को लेकर की गयी तैयारी के बारे में स्लाइड के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी. बैठक में अपर समाहर्ता, उपविकास आयुक्त, तीनों अनुमंडल के एसडीएम, एसडीपीओ, डीपीओ (अभियोजन), सिविल सर्जन, लोक अभियोजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कई जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel