19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. नागालैंड से लाकर बेचे गये एक-47 मामले में एनआइए ने मारी रेड

पुलिस के सहयोग से गुरुवार की अहले सुबह एनआइए की टीम ने हाजीपुर में एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी की

हाजीपुर. पुलिस के सहयोग से गुरुवार की अहले सुबह एनआइए की टीम ने हाजीपुर में एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड स्थित एक घर से दो पिस्टल छह गोली और चार बोतल शराब बरामद हुई.

मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड स्थित टेंपो स्टैंड संचालक राजू राय और काजीपुर थाना क्षेत्र के घोसवर में स्थित राजू सिंह के घर पर टीम ने छापेमारी शुरू की. टेंपो स्टैंड संचालक के घर पर गयी कार्रवाई से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. काफी संख्या में लोग स्टैंड संचालक के घर पर जुट गये. सूत्रों के अनुसार नागालैंड से लाकर एके-47 बिहार में बेचने के साथ-साथ मुजफ्फरपुर में एके-47 की बरामदगी से जुड़े एक पुराने मामले को लेकर एनआइए की टीम ने यह कार्रवाई की है.

गुरुवार अहले सुबह लगभग चार बजे एनआइए की दो टीम हाजीपुर पहुंची. छह सदस्यीय टीम नगर थाने पहुंची और तीन सदस्यीय टीम काजीपुर थाना पहुंची. स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से तीन सदस्यीय टीम काजीपुर थाना क्षेत्र के घोसवर स्थित राजू सिंह घर व छह सदस्यीय टीम नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड स्थित टेंपों स्टैंड संचालक राजू राय के घर पहुंची. टीम राजू राय और राजू सिंह के घर की चप्पे-चप्पे की करीब दस घंटे तक तलाशी ली. तलाशी के दौरान घर के सभी कमरे, छत, पानी टंकी, अलमारी, बक्सा सहित अन्य कई जगहों पर तलाशी ली गयी. टीम ने राजू राय के साथ घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ के बाद पास ही में स्थित बिट्टू बावला के घर पहुंचकर छापेमारी की. हालांकि, इस दौरान बिट्टू बावला घर पर नहीं था. टीम ने बिट्टू बावला के घर के सदस्यों से पूछताछ के बाद घर पर सघन तलाशी के दौरान घर के छत के फॉल्स सेलिंग में छिपाकर रखा गया दो पिस्टल, छह गोली और चार बोतल शराब बरामद किया. बरामद सामान नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. छापेमारी के बाद एनआईए की टीम छापेमारी से जुड़ी कोई भी जानकारी देने से इंकार करते हुए पटना लौट गयी.

हाजीपुर में पूर्व में भी एनआइए ने मारा है रेड

टेंपो स्टैंड संचालक के घर पर एनआईए की टीम द्वारा की गयी छापेमारी से पहले भी एनआइए की टीम हजीपुर में छापेमारी कर चुकी है. 7 मई को 2024 को एसटीएफ और वैशाली पुलिस ने वैशाली-मुजफ्फपुर बॉडर से एके-47 बरामद किया था. इस मामले में तीन बदमाशों को पकड़ा गया था. पकड़े गये बदमाशों में मुजफ्फरपुर जिला के देवमनी राय और हाजीपुर निवासी सत्यम और विकास कुमार को पकड़ा गया था. पकड़े गये बदमाश विकास के से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया था कि नागालैंड से एके- 47 लाया था. जिसे पकड़े गये बदमाश देवमनी राय से बेची थी. जिसके बाद पुलिस ने देवमनी राय घर के समीप से एके- 47 बरामद कर लिया था. मुजफ्फरपुर में हथियारों की तस्करी और बरामदगी के बाद राष्ट्रीय स्तर पर जांच की जरूरत पकड़ने के बाद इस केस को एनआइए की टीम को सौंपा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel