इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर अबु जफर इमाम ने बताया कि शहर के एसडीओ रोड स्थित आरके हॉस्पिटल में गुरुवार की सुबह नवजात बच्चे की खरीद-बिक्री की सूचना मिली थी. चाइल्ड लाइन के साथ कार्रवाई करते हुए नवजात बच्चे को बरामद कर लिया गया है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है. साथ ही इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

