गोरौल. एनडीए कार्यकर्ताओं ने गोरौल चौक पर एनएच 22 को जाम कर प्रदर्शन दिया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार दोनों तरफ लग गयी, हालांकि दिन के 12 बजे के बाद जाम हटा लिया गया. इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता जम कर राहुल-तेजस्वी के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे. बंद का नेतृत्व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं लोकसभा संयोजक सीए अभिषेक राज उर्फ राजा भैया ने किया. कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजीत पांडेय, महेश साह, सतीश श्रीवास्तव, संजीव चौरसिया, अजय कुशवाहा, अमरजीत प्रसाद, छोटे चौधरी, जदयू के भगवान सिंह, प्रेम निषाद, रेखा देवी, रागिनी देवी, नीतू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सोनू कुमार, पवन कुमार, श्रीनाथ यादव, मिथिलेश राय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

