हाजीपुर. रेलयात्री से नकली पिस्तौल दिखाकर धमकी देकर मोबाइल छिनतई करने वाला एक व्यक्ति को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान आरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के मिली मुहल्ले के रहने वाले मुमताज के 19 वर्षीय पुत्र रिंकू के रूप में हुई है. पूछताछ के बाद आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.इस संबंध में आरपीएफ थानाध्यक्ष साकेत कुमार बताया कि उप निरीक्षक राकेश कुमार, सउनि चंद्रशेखर कुमार तथा आरक्षी दिनेश कुमार सभी का हाजीपुर स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों को सुरक्षित पास कराया जा रहा था, इसी दौरान गाड़ी संख्या 04453 को हाजीपुर प्लेटफार्म संख्या एक पर आने के उपरांत उक्त कोच से एक यात्री खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत नया नगर बनी वार्ड संख्या 14 निवासी अंकित कुमार के द्वारा वर्दीधारी को देखकर बताया गया कि मेरे साथ एक घटना घटित हुई है. इसने बताया कि मेरा मोबाइल एक व्यक्ति द्वारा पिस्तौल सटाकर छीन लिया गया है. घटना के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि बछवाड़ा स्टेशन से गाड़ी निकलते समय काफी धीरे चल रही थी एवं इसी क्रम में चार्जिंग सॉकेट में लगाया गया मेो मोबाइल को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति भागने लगा और जब मैं उसके पीछे दौड़ा तो उसके द्वारा पिस्टल दिखाकर एवं मेरे पेट में सटाकर रोक लिया गया तथा कहा कि हल्ला करोगे तो मार दूंगा. पिस्टल दिखाने के डर से यात्री कुछ बोला नहीं तथा अपनी सीट पर बैठा रह गया. यात्री ने बताया कि पिस्टल दिखाने वाला व्यक्ति ट्रेन से नहीं उतरा है तथा वह ट्रेन में ही सफर कर रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उक्त पीड़ित यात्री की निशानदेही पर पहचान करते हुए एक व्यक्ति को डिटेन किया गया. डिटेन किये जाने वाले व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम रिंकू बताया. तलाशी के दौरान कमर में एक चाइनीज मेड पिस्टल पायी गयी, जो खिलौना कैटेगरी की थी. बरामद नकली पिस्टल (खिलौना) के संबंध में पूछे जाने पर उसके द्वारा बताया गया कि भोले भाले दिखने वाले यात्रियों को धीरे से खिलौना को दिखाकर तथा धमका कर छिनतई तथा चोरी करने का काम करने की बात बतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

