महुआ.
महुआ थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर बाइक सवार मनचलों ने एक युवक की पिटाई कर दी. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम लक्ष्मीनारायणपुर निवासी जवाहरलाल राय के पुत्र करण कुमार बाजार से सदापुर महुआ डेरा पर जा रहा था, तभी बाइक सवार मनचलों ने किसी बात को लेकर पहले बहस की, फिर जमकर युवक की पिटाई कर दी. युवक को आंख के नीचे काफी गंभीर चोट लगी है. घायल युवक को इलाज के लिय अनुमंडल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

