हाजीपुर. हाजीपुर- सोनपुर रेल खंड के मालगोदाम के समीप बुधवार की सुबह एक अधेड़ ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. लोगो ने तत्काल घटना की सूचना रेल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही आरपीए मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक लालबाबू राय गोरौल थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी था. मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार लालबाबू राय केस को लेकर सुबह हाजीपुर कोर्ट आया था. बताया जाता है कि वह पारिवारिक समस्याओं के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहा था. हाजीपुर-सोनपुर रेल खंड के मालगोदाम के समीप हाजीपुर से सोनपुर जा रही एक मालगाड़ी को आते देख वह ट्रेन के आगे रेल पटरी पर लेट गया, जिससे ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास कई लोग जुट गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना रेल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही हाजीपुर आरपीएफ में तैनात सब-इंस्पेक्टर नरसिंग यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. छानबीन के दौरान मृतक के पास मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान कर मृतक के घर पर सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में लालबाबू का शव देख परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह केस को लेकर हाजीपुर कोर्ट आये थे. कोर्ट से वह मालगोदाम कैसे पहुंचे इसका पता नहीं. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर नरसिंग यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि मालगोदाम के समीप ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. छानबीन के दौरान मालगोदाम के चालक ने बताया कि हाजीपुर से जैसे ही ट्रेन सोनपुर के लिए निकली उक्त व्यक्ति ट्रेन के आगे रेल पटरी पर लेट जाने गया. जिससे ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

