बिदुपुर. नवगठित प्रखंड कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में आयोजित की गयी. बैठक में बिजली विभाग, स्वास्थ्य, पीएचइडी आदि की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक के दौरान प्रखंड और अंचल कार्यालय की कार्यशैली पर बिचौलियों के हावी होने का आरोप लगाते हुए पर सवाल उठाये गये. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामाकांत गिरि ने की. दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत में दो माह से ट्रांसफाॅर्मर जले होने के बावजूद नहीं अब तक नहीं लगाने, 325 आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली का कनेक्शन देने की घोषणा किये जाने के बाबजूद 25 प्रतिशत केंद्रों में कनेक्शन नहीं पहुंचा पाने की बात बताते हुए कहा गया कि इससे छोटे-छोटे बच्चों को भीषण गर्मी में कठिनाई झेलनी पड़ रही है. सदस्यों ने कहा कि बिदुपुर बाजार में 11 केवीए के सप्लाइ कवर वायर से करना जरूरी है. कारण यह कि हल्के हवा चलने से बिजली गुल हो जाती है. प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि बिदुपुर बाजार में अक्सर जाम लगा रहता है. एंबुलेंस में जा रहे मरीज को भी घंटों इंतजार करना पड़ता है. इन्होंने बिदुपुर बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए परमानेंट दो पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त करने की मांग की है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खिलवत पंचायत के कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों में एक्सपायरी दूध का पैकेट सप्लाइ किया गया है. इस पर सीडीपीओ मीनाक्षी ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर अविलंब करवाई का आश्वासन दिया. कई सदस्यों ने आरोप लगाया है कि बिदुपुर पीएचसी सीएचसी में बदल गया, लेकिन सुविधा पीएचसी से भी बदतर हो गयी है. हालांकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रेखा सिन्हा ने चिकित्सकों की कमी कहकर पल्ला झाड़ लिया. सदस्य सरोज कुमार सिंह ने प्रखंड के 325 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को सुबह का नाश्ता कराने की मांग की. बैठक में बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, बीपीआरओ अभिषेक कुमार त्रिपाठी, सीडीपीओ मीनाक्षी, कार्यक्रम पदाधिकारी सविता कुमारी, उपाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश, प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा, धर्मवीर ठाकुर, अमरेंद्र कुमार, डाॅ संजीव कुमार निराला, सरोज कुमार सिंह, गुड्डू कुमार सहित विभिन्न विभाग के प्रतिनिधि एवं सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है