13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महुआ महोत्सव का हुआ भव्य समापन

महुआ के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित दो दिवसीय महुआ महोत्सव 2025 का रविवार की रात सांस्कृतिक उल्लास और जनसहभागिता के साथ संपन्न हुआ. महोत्सव ने न केवल महुआ अनुमंडल की सांस्कृतिक पहचान को नयी ऊंचाई दी, बल्कि यह भी साबित किया कि जब प्रशासन, समाज और कलाकार एकजुट होते हैं, तो कोई आयोजन महज कार्यक्रम नहीं, बल्कि उत्सव बन जाता है.

हाजीपुर. महुआ के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित दो दिवसीय महुआ महोत्सव 2025 का रविवार की रात सांस्कृतिक उल्लास और जनसहभागिता के साथ संपन्न हुआ. महोत्सव ने न केवल महुआ अनुमंडल की सांस्कृतिक पहचान को नयी ऊंचाई दी, बल्कि यह भी साबित किया कि जब प्रशासन, समाज और कलाकार एकजुट होते हैं, तो कोई आयोजन महज कार्यक्रम नहीं, बल्कि उत्सव बन जाता है. महोत्सव में 35 विद्यालयों के करीब 250 स्कूली बच्चों ने लोक नृत्य, नाटक, कविता और गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया. स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं. मधुरिमा बसी, अमरजीत जयकार, बच्चा नसीम और सत्येंद्र कुमार जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. शाम ढलते ही गांधी मैदान दर्शकों से खचाखच भर गया, जहां हर ओर उल्लास और तालियों की गूंज सुनाई दे रही थी. महुआ एसडीओ किसलय कुशवाहा ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय लोक परंपराओं, सांस्कृतिक विरासत और उभरते कलाकारों को मंच देना था. लोकनृत्य, पारंपरिक गायन, नुक्कड़ नाटक और समसामयिक विषयों पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य किया. कहा कि कला और संस्कृति समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं. ऐसे आयोजनों से नयी पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलता है. सभी स्कूली बच्चों और कलाकारों को प्रशस्ति-पत्र, प्रतीक चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया. महोत्सव का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel