21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur election news. चकराजो महादलित टोले में लोगों ने रोड नहीं, तो वोट नहीं… का लगाया नारा

यहां लगभग 10 हजार की आबादी है, जो की 60 वर्षों से सड़क के लिए तरस रही है, इस बीच कितने पंचायत प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि आए, सभी ने वोट लेकर वादा कर ठगने का काम किया

राजापाकर. राजापाकर उत्तरी पंचायत के चित्रगुप्त नगर चकराजो महादलित टोला के दर्जनों लोगों ने सड़क नहीं, तो वोट नहीं का नारा बुलंद करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया. यहां लगभग 10 हजार की आबादी है, जो की 60 वर्षों से सड़क के लिए तरस रही है. इस बीच कितने पंचायत प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि आए, सभी ने वोट लेकर वादा कर ठगने का काम किया. स्थिति यह है कि बीमार होने पर लोग बीमारी को खाट पर लादकर अस्पताल ले जाते हैं, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने आज तक गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम नहीं किया. रविवार को लोगों का सब्र का बांध टूटा और प्रखंड के राजापाकर उत्तरी पंचायत के राजापाकर चकराजो बंसवारी टोला एवं नूनफर टोला वार्ड नंबर 12, 14, 15 एवं 16 के लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते हुए मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया.

rajapakar news

bihar polls

स्कूल की बाउंड्री कराने के बाद बंद हुआ रास्ता

ज्ञात हो कि विगत लगभग 60 वर्षों से इस वार्ड के नागरिकों के लिए हाइस्कूल होकर रास्ता था, जो मुख्य सड़क से जुड़ती थी, लेकिन विभागीय आदेश के आलोक में बाउंड्री कर दी गई. जिससे इन लोगों के लिए चारों तरफ के रास्ते बंद हो गए. इस विद्यालय के परिसर में चार मतदान केंद्र बनाए जाते रहे हैं. किंतु मतदान के लिए लंबी दूरी तयकर इन केन्दों पर जाना पड़ेगा. बताते चलें कि रास्ते बंद होने के कारण कहीं भी जाने के लिए सोचना पड़ता है. खासकर बरसात के समय या बारिश होने पर पगडंडियों से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है. मरीज को अस्पताल ले जाने जाना भी कठिन है. लोगों को अस्पताल ले जाने या प्रसव पीड़ित महिला को ले जाना दुष्कर कार्य है. क्योंकि इन मरीजों को खाट पर ले जाना विवशता है. स्थानीय लोग बुरी तरह प्रभावित है. कुछ समय पूर्व लोगों ने रास्ते के लिए आवाज बुलंद भी की थी परंतु इसका कोई असर नहीं हुआ. ऐसी स्थिति में लोग पगडंडियों का सहारा लेते हैं, लेकिन बारिश होने में लोगों को घरों में कैद होने की मजबूरी है. इस इन वार्ड के महिला पुरुषों न रविवार को मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है और रोड नहीं तो वोट नहीं के शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर क्षोभ व्यक्त किया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए .मजबूर होकर लोगों ने मतदान में भाग नहीं लेने का फैसला लिया. वार्ड नंबर 16 में महादलित दलित मुसलमानों की आबादी है सड़क का अभाव लोगों को हमेशा खटकता रहता है .अन्यत्र जाने के लिए सौ बार सोचना पड़ता है . उपस्थित लोगों में जागेश्वर पासवान ,चंदेश्वर पासवान, श्याम बाबू पासवान, उमेश पासवान, पवन पासवान, उर्मिला देवी, सीता देवी ,मालती देवी, शकुंतला देवी, ललिता देवी सहित अनेक लोग शामिल है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel