वैशाली. वैशाली प्रखंड क्षेत्र की मंसूरपुर गांव निवासी को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर एक बार फिर से मनोनीत किये जाने से कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि ललिता देवी कुशवाहा को एक बार फिर से भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. उनके मनोनयन से संगठन को बल मिलेगा. बधाई देने वालों में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार, शोभा देवी, अजित पाण्डेय, अभिजीत कुमार विक्की, रत्नेश कुमार टिंकू, राजीव कुमार, राजेश श्रीवास्तव, संतोष पासवान, फुलाढ पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार साह, समिति सदस्य मुकेश भगत आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है