जंदाहा. तिसीऔता थाना क्षेत्र के विष्णुपुर जसपरहा निवासी एक युवक को बुधवार की सुबह चार पहिया वाहन सवार चार अज्ञात बदमाशों ने अगवा कर लिया था. बुधवार की देर रात्रि हाथ एवं मुंह बांधकर एक पुल के पास छोड़ दिया. अगवा हुए युवक को पुलिस अपने कब्जे में लेकर जंदाहा पीएचसी में इलाज करा रही है. इस संबंध गायब युवक के पिता राजकुमार सहनी ने बुधवार की शाम थाना में एक आवेदन सौंप कर अपने पुत्र को गायब होने की सूचना दी थी. पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया गया था कि बुधवार के सुबह करीब 9 बजे उनका पुत्र विवेक कुमार अपने घर से तिसीऔता के लिए अपनी बाइक से गया था. बताया गया है कि बाबा चौक दुर्गा स्थान के निकट उसकी बाइक लावारिस हालत में खड़ा पाया गया, लेकिन उनका पुत्र गायब था. बताया गया है कि उनके पुत्र का मोबाइल का स्विच भी ऑफ बता रहा था. काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई पता नहीं चल पाया. तब किसी अनहोनी की आशंका होने पर इसकी सूचना थाना में दर्ज कराई गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब 3 बजे स्थानीय निवासी एक व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन से सुबह में ट्रेन पकड़ने के लिए अपने घर से जा रहे थे. उसी दौरान सुरेश चौक डभैच पक्की सड़क में खड़हा पुल के पास उनके द्वारा पुल पर उक्त युवक को सोया अवस्था में देखा गया. जब वह अपने साथ जा रहे लोगों के साथ उसके पास पहुंचे तो विवेक कुमार का हाथ एवं मुंह बंधा था, तथा वह बेहोश अवस्था में था. बताया गया है कि उनके द्वारा इसकी सूचना ग्रामीण एवं पुलिस को दी गयी. सूचना पर जहां घटना स्थल पर ग्रामीण बड़ी संख्या में जमा हो गये. वहीं पुलिस उसे अपने कब्जे में लेकर जंदाहा सरकारी अस्पताल में इलाज कराने ले गयी. जहां इलाज जारी है. थाना अध्यक्ष ज्योति पासवान ने बताया कि विवेक के पिता ने अपने पुत्र को गायब हो जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस जांच पड़ताल जारी थी. उसी दौरान बुधवार की रात्रि करीब 3 बजे उसे बेहोश अवस्था में पुल के पास से बरामद किया गया है. जिसका इलाज जारी है. पुलिस मामले के विस्तृत अनुसंधान में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

