कौनहारा घाट का होगा सौंदर्यीकरण, लेगेंगी लाइट व सीसीटीवी कैमरे

हाजीपुर नगर परिषद कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति की हुई बैठक
हाजीपुर. सोमवार को हाजीपुर नगर परिषद कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद सभापति डॉ संगीता कुमारी ने किया. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के समग्र विकास से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया तथा आवश्यक निर्णय लिया गया.बैठक में नगर क्षेत्र में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना के प्रस्ताव पर चर्चा की गई. इसके साथ ही मानसून के पहले नगर के सभी प्रमुख नालों की उड़ाही सुनिश्चित कराने को लेकर भी विचार किया गया, ताकि बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या से आम नागरिकों को राहत मिल सके. इसके अलावा शहर के ऐतिहासिक कौनहारा घाट के समग्र विकास को लेकर विशेष चर्चा हुई. कौनहारा घाट पर वेंडिंग जोन के निर्माण, आधुनिक लाइट, सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर सहमति बनी. विद्युत शवदाह गृह के जीर्णोद्धार को लेकर भी बैठक में विचार किया गया, ताकि नागरिकों को आधुनिक एवं बेहतर सुविधाएं मिल सकें. गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां और व्यवस्थाओं पर समीक्षा किया गया. वहीं हाई मास्ट लाइट एवं स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए स्काई लिफ्टर लेने की स्वीकृति पर भी विचार-विमर्श किया गया.
शहर के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत
बैठक को संबोधित करते हुए नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी ने कहा कि नगर परिषद शहर के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है. इस सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि ऐतिहासिक कौनहारा घाट का सौंदर्यीकरण कर उसे एक आकर्षक और सुविधाजनक घाट के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां वेंडिंग जोन, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि यह घाट न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन सके.बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, उपसभापति कंचन कुमारी, सदस्य अमित सिंह, रंजीत कुमार, सुधा देवी एवं अजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




