राजापाकर. राजापाकर दक्षिणी पंचायत के वार्ड आठ स्थित एक घर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला काटकर जेवरात और महंगे सामानों की चोरी कर ली. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार घर मालिक विनोद राय परिवार के साथ शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए सहदेई प्रखंड के चखुर्दी गांव गये हुए थे. घर खाली देख अज्ञात चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया. बताया गया कि चोर सीढी के सहारे घर में घुसकर नगद रुपये, जेवरात, कीमती बर्तन, मोटर आदि लेकर फरार हो गया. चोर बाइक निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन असफल रहा. शनिवार की सुबह गाय को चारा देने के लिए पहुंचने पर घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ पाया. अंदर जाकर देखा तो सभी सामान बिखरा पड़ा था. इसकी जानकारी अगल-बगल लोगों और पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है