25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. कर्मशाला में छाया रहा नीलगाय व जंगली सुअर से परेशानी का मामला

सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के किसान भवन में खरीफ महोत्सव के तहत कर्मशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीएओ ने किया

सहदेई बुजुर्ग

. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के किसान भवन में खरीफ महोत्सव के तहत कर्मशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीएओ, आत्मा अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रेमलाल राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रवक्ता मदन राय ने की. कहा कि प्रखंड क्षेत्र में नीलगाय और जंगली सूअर से किसान काफी परेशान हैं. मुनाफे की बात तो दूर किसानों को खर्च भी नहीं निकलता है. जिस खेत में नीलगाय घुसती है वो खेत बर्बाद कर देती है. बैठक में गुरु तोरण राय, सतीश कुमार सिंह, राम मिलन, अंशुमाली एवं महेश साह ने आरोप लगाया कि यहां के कृषि कर्मी एवं समन्वयक मनमानी पर उतर आये हैं. किसी भी किसान को इस खरीफ महोत्सव एवं प्रशिक्षण में आने का निमंत्रण नहीं दिया है.

किसानों ने दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए समय से सरकारी योजनाओं की जानकारी देने की मांग की. बीएओ ने खरीफ मौसम में लगाए जाने वाली फसलों को बारे में और उसपर मिलने वाली सरकारी अनुदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कर्मशाला में डॉक्टर ए के ठाकुर, डॉक्टर रवि कुमार, बीएओ राकेश कुमार, उद्यान पदाधिकारी चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel