राजापाकर. प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक भवन परिसर लगुराव और बंघारा ग्राम स्थित काली स्थान परिसर में मंगलवार को कृषि चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, प्रगतिशील किसान, कृषि कर्मी और पदाधिकारी उपस्थित हुए. रबी महाअभियान के तहत आयोजित इस चौपाल में किसानों को रबी बोआई एवं तिलहन फसल की खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गयीं. कृषि पदाधिकारियों ने किसानों से खेतों में रासायनिक खाद के बजाय जैविक खाद के प्रयोग पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि जीरो टिलेज विधि से गेहूं की बोआई करने पर कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा विभिन्न फसलों में लगने वाली कीटों और रोगों के नियंत्रण के लिए कीटनाशक दवाओं के उचित उपयोग की जानकारी भी दी गयी. चौपाल में किसानों ने अपनी समस्याओं को कृषि पदाधिकारियों के सामने रखा. अधिकारियों ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा एक विशेष कृषि एप लांच किया गया है, जिसके माध्यम से किसान घर बैठे सब्सिडी, बीज उपलब्धता और कृषि से संबंधित समस्याओं के समाधान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि गेहूं का बीज सब्सिडी दर पर कार्यालय में उपलब्ध है और किसान ऑनलाइन आवेदन कर सब्सिडी कटौती के बाद बीज प्राप्त कर सकते हैं. मसूर, हरा मटर, सफेद मटर सहित अन्य बीज भी उपलब्ध हैं.
मौके पर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मनोज कुमार, तकनीकी प्रबंधक रौनी कुमार, कृषि सलाहकार मुकेश प्रसाद सिंह, देवेंद्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार सहित अनेक किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

