20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. भीम समग्र सेवा शिविर में दी गयी योजनाओं की जानकारी

हाजीपुर सदर प्रखंड की गौसपुर इजरा पंचायत के अस्तीपुर गांव के रविदास टोला में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत किया गया आयोजन

हाजीपुर. हाजीपुर सदर प्रखंड की गौसपुर इजरा पंचायत के अस्तीपुर गांव के रविदास टोला में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोला विशेष विकास शिविर सरकार आपके द्वार, हर टोला, हर परिवार, हर सेवा का आयोजन किया गया. इस विशेष शिविर में पंचायत के विकास मित्र वीरेंद्र नाथ ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी. उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों को राशन कार्ड, खाद्यान्न वितरण, उज्ज्वला योजना, विद्यालय में नामांकन, आंगनवाड़ी केंद्र एवं पोषण योजनाएं, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड का निर्माण एवं अपडेट, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई-श्रम पोर्टल पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, बासगीत पर्चा, सामाजिक सुरक्षा योजना और मनरेगा जॉब कार्ड जैसी कई सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया. शिविर में कई योजनाओं से संबंधित कार्यों का मौके पर ही निष्पादन किया गया. पांच लोगों को जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि बाइस नए राशन कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त हुए. इसके अतिरिक्त, तीन आधार कार्ड बनाए गए, तेरह ई-श्रम कार्ड पंजीकृत किए गए, बाईस लोगों ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए आवेदन किया, 17 जॉब कार्ड जारी किए गए, 42 स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए आवेदन लिए गए और चार लोगों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन जमा किए. शिविर प्रभारी सुधाकर सिंह और विकास मित्र वीरेंद्र नाथ ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अगले शिविर में भी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं. इस अवसर पर शिविर प्रभारी सुधाकर सिंह, पंचायत सचिव राज नारायण सिंह, प्रतिनियुक्त विकास मित्र सुमन कुमारी, संजू कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर सतीश कुमार, एएनएम मुन्नी देवी, मुखिया शिवशंकर राय, वार्ड एक की सदस्या बबिता कुमारी, आशा राजपति देवी, आंगनवाड़ी सेविका रिजवाना खातून, प्रेम कुमार पासवान, गेना पासवान, गंगा पासवान, संजय पासवान, राजीव पासवान, परमेश्वर पासवान, शिव शंकर राम, प्रमोद राम, महेंद्र राम और उपेन्द्र राम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel