लालगंज नगर. प्रभारी एसपी अशोक मिश्रा ने मंगलवार को लालगंज थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने की व्यवस्था, सुरक्षा मानकों, पुलिसकर्मियों की आवासीय स्थिति और क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल की मौजूदा स्थिति का बारीकी से समीक्षा की. उन्होंने कहा कि लालगंज जिला का महत्वपूर्ण थाना है, इसलिए सभी पुलिस कर्मी और पदाधिकारी वर्दी में रहकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करें. एसपी ने थाने की उपलब्ध सुविधाओं और आवश्यकताओं की गहन जानकारी ली. उन्होंने पुलिस बैरक का निरीक्षण किया और नए बैरक के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि नए बैरक के पूरा होने के बाद पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उनकी कार्यक्षमता और बढ़ेगी. निरीक्षण के दौरान एसपी ने वर्तमान क्राइम प्रोफाइल की समीक्षा की और पदाधिकारियों के साथ लंबित कांडों, वांछित अपराधियों के विरुद्ध चल रही कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों को तेजी से कार्रवाई करने और अपराधियों पर दबाव बनाये रखने के निर्देश दिये. इसके अलावा नये थाना भवन के लिए चिन्हित भूमि पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराने की बात भी कही, ताकि थाने के कामकाज और व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित किया जा सके. उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए हमारे पास सक्षम पुलिस पदाधिकारी हैं और प्राथमिकता टीम वर्क के साथ काम करना है. अपराधियों को खदेड़ना और उन्हें कानून के दायरे में लाना ही मुख्य लक्ष्य है, ताकि आम जनता को सुरक्षा और सुविधा मिल सके. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद, थानाध्यक्ष संतोष कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

