बिदुपुर. राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण का मतदान होना है. यहां से प्रतिपक्ष के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं. महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होने के कारण चुनाव प्रचार के लिए सभी 243 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी तेजस्वी की मांग कर रहे हैं. ऐसे में इनके विधानसभा क्षेत्र में इनका चुनाव राजद के प्रमुख कार्यकर्ता लड़ रहे हैं. लोगों के बीच जनसंपर्क हो या फिर किसी रुठे कार्यकर्ताओं को मनाना, सभी मोर्चों पर यही पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कमान थाम रखा है. चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के समय ही कार्यकर्ताओं और तेजस्वी ने तय किया था कि बिहार के अन्य क्षेत्र में चुनावी प्रचार में तेजस्वी यादव व्यस्त रहेंगे. जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता राघोपुर में चुनाव प्रचार का कमान थामे रहेंगे. पार्टी के कार्यकर्ता ने लोगो से संपर्क कर तेजस्वी यादव के जीत सुनिश्चित करने में लगे है. मालूम हो कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र दो प्रखंडों को मिला कर बना है. राघोपुर और बिदुपुर प्रखंड में राजद के अलग-अलग पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी तय की गयी है. राघोपुर और तेरसिया के दियारे इलाके में राघोपुर प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन राय के अलावा पूर्व मुखिया सोनेलाल राय एवं पंकज राय, श्रीश राय, चंदन चौधरी आदि लगातार जन संपर्क कर रहे है. कार्यकर्ता पूरे राघोपुर इलाके में घर घर जाकर लोगो से संपर्क कर तेजस्वी यादव की जीत सुनिश्चित कराने में रात दिन एक किये हुए है. वहीं, बिदुपुर प्रखंड के इलाके में इंजीनियर सुनील कुमार, राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजन सिंह, सरोज कुमार निराला, शत्रुघ्न राय नगेंद्र प्रसाद सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता हर दिन जनसंपर्क कर रहे है. इसके अलावे ये कार्यकर्ता अलग अलग युवाओं की टोली बनाकर लगातार जनसंपर्क कर रहे है. प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार सिंह पकौली, रामदौली, खानपुर, पकड़ी खरिका चेचर आदि गांव में खास खास लोगों को साधने में लगे है और आवश्यकता होने पर कुछ लोगों को फोन संपर्क द्वारा नेता और अन्य से बात कराकर उन्हें उत्साहित कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

