भगवानपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र में मंदिरों से मूर्ति चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. चोर एक के बाद मंदिरों से मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. बुधवार की रात भी चोरों ने भगवानपुर अड्डा चौक स्थित राम जानकी मंदिर का ताला काटकर मंदिर से राम, जानकी और हनुमान जी की मूर्ति चोरी कर फरार हो गये. चोरी हुई मूर्तियों में राम की मूर्तिअष्टधातु की थी, जबकि जानकी और हनुमान की मूर्ति पीतल की थी. इधर मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस दलबल के साथ मंदिर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी.मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह मंदिर के पुजारी मदन झा पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो देखे की मंदिर का गेट खुला है और राम जानकी और हनुमान जी की मूर्ती अपने स्थान से गायब हैं. पुजारी ने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी. मूर्ति चोरी की खबर क्षेत्र में आग की फैल गई और काफी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए. इस दौरान लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी अपने दल बल के साथ मंदिर पहुंचे और मंदिर के पुजारी समेत अन्य लोगों से घटना की विस्तृत जानकारी ली एवं जांच पड़ताल में जुट गये.
इसके पूर्व भी हुई है मूर्तियों की चोरी
मालूम हो कि भगवानपुर थाना क्षेत्र में मंदिर से मूर्ति चोरी की यह पहली घटना नही है. इसके पहले भी नवंबर 2011 में एनएच 22 किनारे स्थित राम जानकी मंदिर गोढिया, जनवरी 2012 में राघव जी मंदिर प्रतापटांड, जुलाई 2018 में राम जानकी ठाकुरबाड़ी भगवानपुर एवं जून 2025 में राम जानकी मंदिर वारिसपुर मंदिरों में मूर्ति चोरी की घटना घट चुकी है. जिसमें प्रतापटांड पुर्वी स्थित राघव जी मंदिर से सैकड़ों वर्ष पुराना अष्टधातु के बेशकीमती करोडों की राम, लक्ष्मण एवं जानकी सहित अन्य भगवान की मूर्ति चोरी की घटना शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

