10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HAJIPUR NEWS. गोरौल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए अनशन शुरू

यहां गाड़ी संख्या 15549 एवं 15550 जयनगर से पटना आने-जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 11123 व 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग

गोरौल.

गोरौल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए जनप्रतिनिधि और आम लोग रविवार को दो दिवसीय अनशन पर बैठ गये. सोनपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन गोरौल है. यहां गाड़ी संख्या 15549 एवं 15550 जयनगर से पटना आने-जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 11123 एवं 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का ठहराव अति आवश्यक है. यदि दोनों गाड़ियों का ठहराव गोरौल रेलवे स्टेशन पर होता है, तो आवागमन के साथ-साथ व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा एवं सामाजिक गतिविधियों में एक नई दिशा प्रदान होगा. इतना ही नही गोरौल चीनी मील परिसर में लगभग 13 फैक्ट्री लगाई गई है, जहां पर सैंकड़ों मजदूर काम करते हैं. इन्हें आने जाने में सहूलियत होगी. सैंकड़ों छात्र छात्राएं प्रति दिन पढ़ने के लिए हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं पटना जातें हैं. यदि दोनों गाड़ियों का ठहराव हो जाता है, तो सभी छात्र छात्राओं को कम पैसों में आने जाने की सहूलियत हो जाएगी. ट्रेनों की ठहराव के लिए रेल मंत्री सहित कई मंत्रियों को आवेदन दिया गया है. अनशन करने वालों में जिला पार्षद रूबी कुमारी, राज कुमार चौधरी, वीर सिंह, प्रमोद झा, संजीत कुमार, नीरज कुमार, अंजय पांडेय, शिव शंकर व्यास, सुमित कुमार, दिनेश दास सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel